सौरभ बहुगुणा ने राज्य में गन्ना किसानों का 360 करोड़ बकाया भुगतान 45 दिन के भीतर करने के आदेश अधिकारियों को दिए

कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि राज्य में गन्ना किसानों का 360 करोड़ बकाया भुगतान 45 दिन के भीतर करने के आदेश अधिकारियों को दिए गए हैं। आवारा पशुओं की समस्या के समाधान के लिए समीक्षा बैठक कर रोडमैप तैयार किया जाएगा। विधायक ने पशुपालन व मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के लिए युवा पीढ़ी को आगे आने का आह्वान किया।

मंगलवार को नैनीताल क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए गन्ना, पशुपालन, दुग्ध विकास व मत्स्य पालन मंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार ने गन्ना किसानों के हित में सबसे आगे है। उत्तरप्रदेश से पांच रुपये अधिक गन्ना मूल्य दिया जा रहा है। उन्होंने युवाओं के पशुपालन को लेकर रूचि कम दिखाने पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि दूरस्थ इलाकों के आईटीआई में ही कौशल विकास की ट्रेनिंग दी जाएगी। इससे पहले स्वागत समारोह में बहुगुणा ने कहा कि राज्य में मातृशक्ति के अपार सहयोग से भाजपा ने प्रचंड जीत हासिल की है। मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार 2030 तक राज्य को नंबर वन बनाया जाएगा।

सरकार पलायन रोकने व रिवर्स पलायन को प्रतिबद्ध है। इससे पहले कैबिनेट मंत्री का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर विधायक सरिता आर्य, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, नगर अध्यक्ष आनंद बिष्ट, प्रदीप जनौटी, प्रताप बिष्ट, गोपाल रावत, मोहन नेगी, अरविंद पडियार, दयाकिशन पोखरिया, मोहित रौतेला, भावना मेहरा, दया बिष्ट, विमला अधिकारी, रीना मेहरा, जीवंती बिष्ट, मोहित साह, हरीश भट्ट समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *