किसानों की आय दोगुनी करने के लिए प्रदेश सरकार ऋण मेले आयोजित करेगी: धन सिंह रावत

देहरादून : सहकारिता मंत्री डा. धन सिंह रावत ने कहा कि दीन दयाल उपाध्याय किसान कृषि ऋण योजना के तहत 6.40 लाख लाभार्थियों व 2837 स्वयं सहायता समूह को 3630 करोड़ रुपये का ब्याज रहित ऋण वितरण किया गया।

कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने के लिए प्रदेश सरकार प्रदेशभर में ऋण मेले आयोजित करेगी। ऋण मेले के लिए उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विधायकों से समय लेकर ऋण मेले उनकी विधानसभा क्षेत्र मेले लगाए जाएं। जिससे किसानों को मदद मिल सके।

सोमवार को मियांवाला स्थित सहकारी निबंधक मुख्यालय सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित हुई। जिसमें डा. धन सिंह रावत ने कहा कि सहकारी समितियों के पैक्स व बैंक की ओर से दीन दयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना में सामान्य लघु, सीमांत व गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले किसानों को कृषि कार्यों के लिए व्यक्तिगत रूप से एक लाख से पांच लाख रुपये तक के ब्याज रहित ऋण की सुविधा दी गई है। जिससे राज्य के किसानों की उन्नति हुई है।

राज्य सहकारी बैंक के एमडी नीरज बेलवाल ने कहा कि बैंक एवं समितियों में एनपीए खातों की वसूली की जा रही है। अल्मोड़ा डीसीबी ने 17 लाख 41 हजार एनपीए वसूला है, जबकि ऊधमसिंह नगर डीसीबी ने 5 करोड़ 44 लाख रुपये एनपीए वसूले गए।

मंत्री डा. रावत ने कहा कि उत्तराखंड सहकारी संघ के एमडी को निर्देश दिए कि उर्वरक स्टाक का 15 दिन के भीतर बुलेटिन दें। एमडी रामिन्द्री मंद्रवाल ने बताया कि उर्वरक का राज्य में पूरा स्टाक है

इसके बाद एमपैक्स कंप्यूटरीकरण प्रगति पर सहकारिता सचिव डा. बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने कहा कि पैक्स कंप्यूटराइजेशन में तेलंगाना से आगे उत्तराखंड राज्य है। उन्होंने कहा कि सभी एमपैक्स का जल्द शत प्रतिशत कंप्यूटराइजेशन किया जाएगा।

सहकारिता मंत्री ने मुख्यमंत्री घस्यारी कल्याण योजना, सौर स्वरोजगार योजना मोटर साइकिल टैक्सी योजना की प्रगति, कैडर सचिवों की नियमावली की प्रगति और प्रत्येक विकासखंड व तहसील स्तर पर तैनात कार्मिकों की स्थिति की समीक्षा, सहकारिता विभाग का संशोधित विभागीय ढांचा और राज्य समेकित परियोजना के अंतर्गत सहकारिता विभाग की ओर से संचालित परियोजनाओं की समीक्षा की गई।

समीक्षा बैठक में निबंधक सहकारिता आलोक कुमार पांडे, अपर निबंधक ईरा उप्रेती, अपर निबंधक आनंद एडी शुक्ल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *