राहुल गांधी ने कहा, ‘प्रवर्तन निदेशालय जैसी एजेंसियों का असर मुझ पर नहीं होता

नई दिल्ली, कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी बुधवार को आल इंडिया कांग्रेस कमिटी हेडक्वार्टर में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘प्रवर्तन निदेशालय जैसी एजेंसियों का असर मुझ पर नहीं होता है। मुझसे पूछताछ करने वाले अधिकारियों के समझ में भी यह बात आ चुकी है कि कांग्रेस पार्टी के नेताओं को डराया धमकाया नहीं जा सकता है।’

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘वे देश की सेना को कमजोर कर रहे हैं और वे कहते हैं कि वे राष्ट्रवादी हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अग्निपथ स्कीम वापस लेना होगा। भारत में युवा इस बात से अवगत हैं कि देश को मजबूत बनाने के लिए सच्ची देशभक्ति जरूरी है। हम इस बात को सुनिश्चित करेंगे कि इस स्कीम को वापस लिया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *