हरिद्वार। औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल में बुधवार देर रात बदमाशों ने एक व्यापारी को गोली मारकर नकदी लूट ली। व्यापारी रावली महदूद की चौहान मार्किट से अपना मनी ट्रांसफर आफिस और कपड़ों का शोरूम बंद कर घर लौट रहा था। इंद्रलोक कालोनी में दो अलग-अलग बाइकों पर सवार छह बदमाशों ने व्यापारी से नकदी से भरा बैग छीन लिया। विरोध करने पर एक बदमाश ने व्यापारी को गोली मार दी और नकदी लूटकर फरार हो गए।
सूचना पर एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, एएसपी सदर विशाखा भड़ाने और सिडकुल थानाध्यक्ष लखपत बुटोला मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी जुटाई। घायल व्यापारी को अस्पताल भिजवाने के बाद बदमाशों की तलाश में जिले भर में कांबिंग की गई। पता चला कि व्यापारी सवाज पाल मूल रूप से ग्राम सिताबपुरी थाना भोपा जिला मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) का निवासी है और सिडकुल क्षेत्र की इंद्रलोक इंद्रलोक कालोनी में रहता है। बैग में कितनी नकदी थी, व्यापारी के होश में आने पर है यह पता चल पाएगा।
फिलहाल, व्यापारी की हालत गंभीर बनी हुई है और उन्हें देहरादून के जौलीग्रांट स्थित हिमालयन अस्पताल रेफर कर दिया गया है। लहूलुहान हालत में व्यापारी को नजदीक के प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया। गंभीर हालत देखते हुए जौलीग्रांट रेफर कर दिया गया। जिले भर की पुलिस ने तड़के तक बदमाशों की तलाश में काम्बिंग की, पर बदमाशों का कुछ पता नहीं चल पाया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि बदमाशों की तलाश की जा रही है। बहुत जल्द उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
दुकान पर कच्ची शराब बेच रही महिला गिरफ्तार
लक्सर के रायसी क्षेत्र में दुकान पर कच्ची शराब बेच रही महिला को पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ लिया। मुकदमा दर्ज कर महिला को मौके पर ही जमानत देकर छोड़ दिया गया। रायसी चौकी प्रभारी विनय मोहन द्विवेदी को प्रतापपुर गांव में एक महिला के दुकान पर कच्ची शराब बेचने की सूचना मिली थी। सूचना पर उन्होंने महिला उपनिरीक्षक तनुजा शर्मा के साथ प्रतापपुर गांव में छापा मारा। मौके पर एक महिला कच्ची शराब के साथ पुलिस को मिली। पूछताछ में महिला ने अपना नाम सविता बताया। उसके पास से 10 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई। चौकी प्रभारी ने बताया कि आरोपित महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उसे मौके पर ही जमानत पर छोड़ दिया गया।