आज लांच होने वाली हेमंत सोरेन की नई पर्यटन नीति के माध्यम से स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर

नई दिल्ली, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शनिवार को नई दिल्ली में राज्य की नई पर्यटन नीति लांच करेंगे। कार्यक्रम की मेजबानी पर्यटन, कला- संस्कृति, खेल और युवा मामले विभाग, झारखंड सरकार और फेडरेशन आफ इंडियन चैंबर्स आफ कामर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) करेगा। नीति के तहत वीकेंड गेटवे के साथ धार्मिक, इको, एडवेंचर, वेलनेस, रूरल और माइनिंग टूरिज्म को बढ़ावा देने पर सरकार का ध्यान होगा।

नीति का लक्ष्य इको-सर्किट जैसे लातेहार-नेतरहाट-बेतला-चांडिल-डालमा-मिरचैया-गेतलसुद सर्किट के जरिए इको टूरिज्म को प्रमोट करना भी है। इसके अलावा राज्य में कल्चरल व रूरल टूरिज्म को भी सशक्त किया जाएगा। साथ ही एंडवेंचर व वेलनेस टूरिज्म के लिए भी योजनाएं बनाई जा रहीं हैं।

नई पर्यटन नीति से मिलेंगे रोजगार के अवसर

नई पर्यटन नीति के माध्यम से स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी मुहैया कराने का लक्ष्य है। इस मौके पर पोस्टकार्ड फ्राम झारखंड डाक्यूमेंटरी का शनिवार को नेशनल जियोग्राफिक चैनल पर प्रीमियर होगा। डाक्यूमेंटरी पर्यटक स्थलों, जंगल, पहाड़ और संस्कृति पर चैनल द्वारा तैयार किया गया है। मजारी ने कहा, ‘मैंने पीएमएल-क्यू के 10 मतों को खारिज करने का फैसला दिया क्योंकि उसके प्रमुख चौधरी शुजात हुसैन ने मुझे एक पत्र लिखकर कहा था कि उनकी पार्टी के विधायकों को पीटीआई-पीएमएलक्यू उम्मीदवार के लिए वोट नहीं करना चाहिए था। मैंने फोन पर शुजात से बात की और उन्होंने अपने पत्र में इसका जिक्र होने की पुष्टि की।’

प्रधानमंत्री मोदी ने देवघर में किया था एयरपोर्ट का शुभारंभ

इस नीति के तहत राज्य में धार्मिक, सांस्कृतिक और खनन को लेकर कई तरह के पर्यटन को विकसित करने की योजना है। इसमें व्यापार और सुरक्षा के लिए प्रस्ताव भी शामिल होंगे। उल्लेखनीय है कि दो सप्ताह पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने झारखंड के देवघर में एयरपोर्ट का शुभारंभ किया था। इससे बैद्यनाथ धाम के साथ सीधी कनेक्टीविटी हो सकती है। इस धर्मस्थल पर लाखों श्रद्धालु हर साल आते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *