देहरादून: कड़कड़ाती ठंड में बेसहारा लोगों का सहारा बना जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कंबल वितरित किए

देहरादून। उत्तराखंड में बढ़ती शीतलहर और कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (DLSA) ने एक सराहनीय मानवीय पहल की है। बुधवार को अध्यक्ष/जिला जज  प्रेम सिंह खिमाल के दिशा-निर्देशन में सचिव श्रीमती सीमा डुँगराकोटी द्वारा राजधानी के ISBT और कारगी चौक क्षेत्र में जरूरतमंद, गरीब और असहाय लोगों को कंबल वितरित किए गए।
​​इस वितरण अभियान का मुख्य उद्देश्य खुले आसमान के नीचे रात गुजारने वाले बेघर लोगों और दैनिक मजदूरी करने वाले श्रमिकों को ठंड के प्रकोप से राहत दिलाना था। जैसे ही प्राधिकरण की टीम ने कारगी चौक पर डेरा जमाए लोगों और राहगीरों को गर्म कंबल भेंट किए, लाभार्थियों के चेहरों पर सुकून और संतोष की लहर दौड़ गई।

​इस अवसर पर सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सीमा डुँगराकोटी ने कहा:
​”जिला विधिक सेवा प्राधिकरण केवल न्याय तक पहुंच ही नहीं, बल्कि समाज के कमजोर वर्गों के कल्याण के लिए भी निरंतर कार्य कर रहा है। हमारा प्रयास है कि इस भीषण ठंड में कोई भी व्यक्ति असहाय न रहे। यह वितरण अभियान इसी संवेदनशीलता का एक हिस्सा है।”
​सराहनीय प्रयास
​कार्यक्रम को सफल बनाने में DLSA स्टाफ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और सुनिश्चित किया कि कंबल वास्तविक जरूरतमंदों तक व्यवस्थित रूप से पहुँचें। स्थानीय नागरिकों और प्रत्यक्षदर्शियों ने प्राधिकरण की इस पहल की जमकर सराहना की और इसे प्रशासन की एक अत्यंत संवेदनशील और प्रेरणादायक कोशिश बताया।