शासन समय से कार्यों में पहुंचने का सख्त आदेश जारी किया है और अनुस्पस्थित मिलने पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी जारी की गई है। गुरुवार को कुमाऊं के दफ्तरों में अधिकारी और कर्मचारी समय से दफ्तर पहुंचे और विभागीय काम निपटाते नजर आए देखें दस्तीरें।
एआरटीओ कार्यालय चंपावत में काम करते हुए कर्मचारी। दफ्तर सयम से खुला और अधिकारी कर्मचारी भी समय से पहुंचे।
रुद्रपुर एआरटीओ कार्यालय में काम करतीं एआरटीओ पूजा नयाल
रुद्रपुर एआरटीओ कार्यालय में काम करते दिखे कर्मचारी!