भाजपा नेता किरीट सोमैया की पत्नी ने शिवसेना नेता संजय राउत के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवायी

भाजपा नेता किरीट सोमैया की पत्नी प्रो डॉ मेधा किरीट सोमैया ने सोमवार को शिवसेना नेता संजय राउत के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवायी है। सोमैया ने आरोप लगाया है कि शिवसेना नेता संजय राउत बिना किसी आधार के अनुचित बयानबाजी कर रहे हैं।

शिकायत नवघर पुलिस स्टेशन, मुलुंड पूर्व, मुंबई में दर्ज की गई थी। मेधा किरीट सोमैया ने वरिष्ठ निरीक्षक से शिवसेना नेता के खिलाफ आईपीसी की धारा 503, 506 और 509 के तहत प्राथमिकी दर्ज करने का आग्रह किया। हालांकि अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि पुलिस ने राउत के खिलाफ एफआइआर दर्ज की या नहीं

शौचालय घोटाले को लेकर मेघा सोमैया पर लगे थे आरोप

इससे पहले डॉ. मेधा किरीट सोमैया ने संजय राउत को मानहानि का नोटिस भेजा था। उन्होंने अपने नोटिस में कहा था कि अगर शिवसेना सांसद 48 घंटे के भीतर माफी नहीं मांगते हैं तो वह उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगी। दरअसल, कुछ समय पहले संजय राउत ने कथित शौचालय घोटाले को लेकर मेघा सोमैया पर कई आरोप लगाए थे। संजय राउत ने कहा था कि वह जल्द ही सोमैया परिवार के 100 करोड़ के शौचालय घोटाले को सामने लाएंगे। इसके जवाब में किरीट सौम्या की पत्नी ने राउत पर पलटवार किया है। इससे पहले संजय राउत ने विमानवाहक पोत ‘विक्रांत’ के घोटाले के मामले में किरीट सोमैया पर भी हमला किया था।

आरोपों से इनकार

दूसरी ओर, किरीट सोमैया ने राउत द्वारा लगाए गए सभी आरोपों से इनकार करते हुए मीडिया से कहा कि महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे सरकार की पुलिस गुंडागर्दी कर रही है। फर्जी दस्तखत कर उनके खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज करा रहे हैं।

जानें कैसे शुरू हुआ विवाद

दरअसल पूरा मामला उद्धव ठाकरे के निजी आवास ‘मातोश्री’ के बाहर हनुमान चालीसा के पाठ से जुड़ा है। अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा ने मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने की घोषणा की थी। इसके बाद खार पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद किरीट सोमैया राणा दंपती से मिलने खार थाने पहुंचे, जहां कुछ लोगों ने पथराव किया और वो घायल हो गए। सोमैया ने आरोप लगाया था कि उन पर यह हमला शिवसेना ने किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *