देहरादून: चलती बस में लगी भीषण आग, चालक की सूझबूझ से बची तमिलनाडु के छात्रों की जान

देहरादून। राजधानी के सेंट जूडस चौक के पास आज सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। तमिलनाडु के छात्रों से भरी एक पर्यटक बस में अचानक आग लग गई। चालक की तत्परता और अग्निशमन विभाग की त्वरित कार्रवाई के चलते बस में सवार सभी छात्र सुरक्षित बाहर निकाल लिए गए। आज सुबह लगभग 11:15 बजे, बस संख्या DD 01Z 9539, जिसमें तमिलनाडु के छात्र सवार थे, सेंट जूडस चौक के पास पहुंची ही थी कि उसमें धुआं उठने लगा। खतरे को भांपते हुए चालक ने तुरंत सूझबूझ दिखाई और वाहन को सड़क के किनारे सुरक्षित खड़ा कर दिया। बस रुकते ही सभी छात्रों को आनन-फानन में बाहर निकाला गया। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और समय रहते आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। राहत की बात यह रही कि इस घटना में जान-माल की कोई हानि नहीं हुई है। ​परिवहन विभाग की टीम ने भी तत्काल मौके का मुआयना किया। निरीक्षण दल में मुख्य रूप से

​ अरविंद यादव (रीजनल निरीक्षक, तकनीकी)
​ हरीश बिष्ट (संभागीय निरीक्षक, तकनीकी)
​ एम.डी. पपनोई (परिवहन कर अधिकारी) एवं सचल दल।
​शॉर्ट सर्किट बना दुर्घटना का कारण

​प्रारंभिक जांच (प्रथम दृष्टया) के अनुसार, दुर्घटना का मुख्य कारण वाहन में इलेक्ट्रिकल शॉर्ट सर्किट होना प्रतीत हो रहा है। टीम को वाहन के मध्य बाईं ओर बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट के निशान मिले हैं। ​चालक ने बताया कि वाहन में एक अग्निशमन यंत्र (Fire Extinguisher) उपलब्ध था, जिसका उपयोग उसने आग लगते ही तुरंत किया। परिवहन विभाग की जांच में वाहन के सभी दस्तावेज़ और प्रपत्र भी सही पाए गए हैं। फिलहाल मामले की विस्तृत जांच जारी है।