देहरादून। नेहरू कॉलोनी पुलिस ने मॉल ऑफ देहरादून की छत पर बिना अनुमति के स्टंट और शोर-शराबा करने के मामले में सख्त कार्रवाई की है। पुलिस ने आयोजक समूह और मॉल प्रबंधन पर चालान काटने के साथ-साथ वाहनों को भी सीज कर दिया है।
15 अगस्त 2025 को नेहरू कॉलोनी थाने को सूचना मिली थी कि मॉल ऑफ देहरादून की छत पर कुछ रेसिंग कार और बाइक से स्टंट किए जा रहे हैं। सूचना मिलते ही जोगीवाला चौकी इंचार्ज अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। हालांकि, पुलिस के पहुंचने से पहले ही शोर मचा रहे दो बाइक सवार वहां से जा चुके थे।
जांच में पता चला कि यह कार्यक्रम “इन ड्राइव मोटर” नाम के एक ग्रुप ने आयोजित किया था। उन्होंने मॉल प्रबंधन को केवल इतना बताया था कि वे लोग आमा कैफे में लंच करेंगे और अपनी गाड़ियां छत पर पार्क करेंगे। लेकिन, दो लोगों ने अपनी बाइक और कार से ‘बर्न आउट’ करके तेज आवाज और धुआं फैलाया, जिससे लोगों को परेशानी हुई।
इस घटना के बाद, पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए:
- आयोजक समूह के 10 लोगों पर पुलिस एक्ट की धारा 81 के तहत चालान किए।
- मॉल ऑफ देहरादून प्रबंधन के 5 लोगों पर पुलिस एक्ट की धारा 83 के तहत चालान किए।
- शोर मचाने वाली मोटरसाइकिल और कार को मोटर वाहन अधिनियम के तहत सीज कर दिया।
पुलिस ने मॉल प्रबंधन को सख्त चेतावनी भी दी है कि भविष्य में बिना अनुमति के इस तरह के आयोजन न होने दें।