देवभूमि दर्शन के लिए आ रहे श्रद्धालुओं के लिए आज की सुबह काल बनकर आई। इज्जतनगर, बरेली से बाबा नीम करौली धाम (कैंची धाम) दर्शन के लिए आ रही एक स्कॉर्पियो-N कार भवाली के पास अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हृदय विदारक हादसे में तीन महिलाओं की मृत्यु हो गई है, जबकि बच्चों समेत छह लोग गंभीर रूप से घायल हैं। जानकारी के अनुसार, वाहन संख्या UP25DZ 4653 गुरुवार सुबह करीब 09:30 बजे भवाली पेट्रोल पंप से अल्मोड़ा की ओर लगभग 500 मीटर आगे पहुंची थी कि अचानक अनियंत्रित हो गई। कार में चालक और बच्चों समेत कुल 9 लोग सवार थे।
प्रथम दृष्टया पुलिस का मानना है कि चालक को नींद की झपकी आने के कारण वाहन से नियंत्रण खो गया, जिससे यह बड़ा हादसा हुआ। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, SDRF और फायर सर्विस की टीमें तत्काल मौके पर पहुंचीं। रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर घायलों को मलबे से निकाला गया और तत्काल CSC भवाली पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
मृतकों के नाम:
गंगा देवी (55 वर्ष), पत्नी भूप राम (बरेली)
बृजेश कुमारी (26 वर्ष), पत्नी राहुल पटेल (बरेली)
नैंसी गंगवार (24 वर्ष), पुत्री जयपाल सिंह गंगवार (पीलीभीत, बरेली)
घायलों के नाम:
ऋषि पटेल उर्फ यूवी (7 वर्ष)
स्वाति (20 वर्ष)
अक्षय (20 वर्ष)
राहुल पटेल (35 वर्ष)
करन उर्फ सोनू (25 वर्ष, निवासी गुजरात)
ज्योति (25 वर्ष, निवासी गुजरात)भयानक सड़क हादसा: नीम करौली धाम जा रही स्कॉर्पियो दुर्घटनाग्रस्त, 3 महिलाओं की मौत, 6 घायलभयानक सड़क हादसा: नीम करौली धाम जा रही स्कॉर्पियो दुर्घटनाग्रस्त, 3 महिलाओं की मौत, 6 घायल