रुद्रप्रयाग: गबनी गांव में भीषण अग्निकांड, तीन मंजिला गोदाम जलकर राख; 4 करोड़ का नुकसान

रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग-गौरीकुण्ड राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित गबनी गांव में बीती आधी रात को आग ने भारी तबाही मचाई। यहाँ एक तीन मंजिला भवन में भीषण आग लग जाने से इलाके में हड़कंप मच गया। इस अग्निकांड में भवन के भीतर रखा लगभग 4 करोड़ रुपये का सामान जलकर पूरी तरह राख हो गया है।

​​जानकारी के अनुसार, यह भवन गबनी गांव के थोक विक्रेता प्रवीण नेगी का था, जिसे उन्होंने गोदाम के रूप में विकसित किया था। मध्य रात्रि को जब भवन से आग की लपटें उठती दिखीं, तो ग्रामीणों ने तुरंत दमकल विभाग को सूचित किया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुँची और आग बुझाने के कार्य में जुट गई। आग इतनी भयावह थी कि उस पर काबू पाने में दमकलकर्मियों को सुबह तक का समय लग गया।

​इस भीषण नुकसान से पीड़ित परिवार को गहरा सदमा लगा है। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों और व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों ने मौके पर पहुँचकर पीड़ित परिवार को सांत्वना दी।

​भारी आर्थिक क्षति: गोदाम में रखा सारा स्टॉक जल जाने से प्रवीण नेगी को लगभग 4 करोड़ रुपये का भारी नुकसान हुआ है।
​सरकार से मदद की मांग: व्यापार मंडल और स्थानीय लोगों ने सरकार व जिला प्रशासन से पुरजोर मांग की है कि पीड़ित परिवार की स्थिति को देखते हुए उन्हें अविलंब उचित मुआवजा और हरसंभव सरकारी सहायता प्रदान की जाए।